लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नहीं मानी हार, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जुझारू सितारे
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के वे कलाकार जिन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद हार नहीं मानी और आज भी संघर्ष के साथ इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सफलता की राह कभी आसान नहीं रही। सीमित बजट, कम सिनेमाघर और कमजोर प्रचार तंत्र के बीच कई कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इसके बावजूद कुछ ऐसे सितारे भी रहे, जिन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्मों के दौर से गुजरने के बाद भी हार मानने के बजाय संघर्ष को ही अपनी ताकत बनाया।
इन कलाकारों में मन कुरैशी जैसे नाम शामिल हैं, जिनकी कई फिल्मों को दर्शकों का भरपूर साथ नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अभिनय को छोड़ा नहीं। थिएटर, वेब कंटेंट और अलग-अलग तरह के किरदारों के जरिए वे आज भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और खुद को नए सिरे से साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं प्रकाश अवस्थी ने भी लीड रोल में अपेक्षित सफलता न मिलने के बावजूद पीछे हटने का रास्ता नहीं चुना। उन्होंने निर्देशन, लेखन और सीनियर कैरेक्टर रोल्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मजबूती देने का काम जारी रखा। उनका मानना रहा है कि एक कलाकार की पहचान सिर्फ हिट-फ्लॉप से नहीं, बल्कि निरंतरता से बनती है।
मनोज वर्मा जैसे कलाकारों ने भी लगातार असफल फिल्मों के बावजूद इंडस्ट्री नहीं छोड़ी। अभिनय के साथ-साथ थिएटर और निर्देशन में सक्रिय रहकर वे नई पीढ़ी के कलाकारों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे अभिनेता भी हैं जो लीड रोल में सफल नहीं हो पाए, लेकिन सपोर्टिंग किरदारों, लोक-संस्कृति आधारित फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा की यह सच्चाई है कि यहां कई बार मेहनत और प्रतिभा के बावजूद फिल्में नहीं चल पातीं। ऐसे में लगातार असफलताओं के बाद भी टिके रहना, संघर्ष जारी रखना और सिनेमा से जुड़े रहना ही इन कलाकारों की सबसे बड़ी जीत है। यही जुझारूपन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को आज भी जीवित और आगे बढ़ने की उम्मीद देता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0