छत्तीसगढ़ की बिग बजट फिल्म #जान लेबे का# की डबिंग युद्धस्तर पर, PRO-TOOL तकनीक से बनेगी धूम!
निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल की बिग बजट फिल्म #जान लेबे का# की डबिंग स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो में जारी है। PRO-TOOL तकनीक से तैयार साउंड क्वालिटी दर्शकों को रोमांचित करेगी।
अंबिकापुर के निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल की नई बिग बजट फिल्म #जान लेबे का# की डबिंग इस समय स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो में जोर-शोर से चल रही है। फिल्म की साउंड क्वालिटी में वही उन्नत तकनीक PRO-TOOL का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्में जैसे धुरंधर और बाहुबली में इस्तेमाल हुई थी।
फिल्म में दर्शक प्रिय कलाकार मन कुरैशी, लक्षित झाँझी और संजय बत्रा के साथ निर्माता स्वयं को भी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इस फिल्म की हीरोइन की भूमिका में दीक्षा जायसवाल और काजल सोनबेर नजर आएंगी।
फिल्म की उच्च तकनीक और दमदार कलाकारों की जोड़-तोड़ ने इसे प्रदेश की सबसे चर्चित परियोजनाओं में शामिल कर दिया है। जल्द ही दर्शकों को इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0