बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम | ‘भूलन द मेज़’ से मिली नई पहचान

जानिए उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया। अनुपम खेर, जॉनी लीवर और शेख़र सुमन की मौजूदगी वाली ‘भूलन द मेज़’ ने छत्तीसगढ़ सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।

Aug 29, 2025 - 19:02
 0  4
बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम | ‘भूलन द मेज़’ से मिली नई पहचान

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा आज सिर्फ क्षेत्रीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी खास पहचान बना चुका है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल है राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म "भूलन द मेज़", जिसने न केवल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और समाज को बड़े पर्दे पर उतारा बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित किया।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कई दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया है। अनुपम खेर, ओम पुरी, जॉनी लीवर और शेख़र सुमन जैसे दिग्गज कलाकार “भूलन द मेज़” का हिस्सा बने। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के जाने-माने लेखक संजीव बख्शी की किताब "भूलन कांदा" पर आधारित है। फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और सामाजिक संदेश के चलते देशभर में सराहना पाई।

इसके अलावा राजपाल यादव ने भी छत्तीसगढ़ी फिल्म “महूं कुंवारा तैं कुंवारी” में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता था। वहीं सुपरस्टार गोविंदा ने छत्तीसगढ़ी एल्बम और फिल्मों में विशेष उपस्थिति देकर इस इंडस्ट्री को नया उत्साह दिया।

विशेषज्ञ मानते हैं कि बॉलीवुड सितारों की भागीदारी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों की पहुंच को और अधिक व्यापक बनाया है। अब यह इंडस्ट्री क्षेत्रीय सीमाओं को तोड़कर राष्ट्रीय सिनेमा की कतार में खड़ी हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0