राष्ट्रीय रंगमंच कार्यशाला 1 अगस्त से, मशहूर अभिनेता रघुबीर यादव और कुमुद मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर और वरिष्ठ रंगकर्मी जयंत देशमुख इस कार्यशाला का निर्देशन करेंगे।

रायपुर। गोल्डन फ्रेम एकडेमी ऑफ़ फिल्म आर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे 90 दिवसीय राष्ट्रीय रंगमंच कार्यशाला 1 अगस्त 2025 की शाम भव्य रूप से प्रारम्भ होने जा रहा है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रघुबीर यादव और कुमुद मिश्रा शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
गोल्डन फ्रेम एकडेमी ऑफ़ फिल्म आर्ट्स की ओर से जानकारी दी गयी है, कि इस 90 दिवसीय राष्ट्रीय रंगमंच कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर और वरिष्ठ रंगकर्मी जयंत देशमुख इस कार्यशाला का निर्देशन करेंगे। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में 1 अगस्त की शाम 5 बजे होगा।
What's Your Reaction?






