इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में जनजातीय समुदाय पर 2 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आज से, आईएएस सोनमणि बोरा होंगे मुख्य अतिथि  

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा होगी, वहीँ विश्विद्यालय के लोक संगीत विभाग के कलाकार शानदार लोक नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। 

Aug 1, 2025 - 10:39
 0  47
इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में जनजातीय समुदाय पर 2 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आज से, आईएएस सोनमणि बोरा होंगे मुख्य अतिथि  

रायपुर। खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में आज 1 अगस्त से उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन में जनजातीय स्वर पर आधारित दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा होगी, वहीँ विश्विद्यालय के लोक संगीत विभाग के कलाकार शानदार लोक नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा (आईएएस) के मुख्य आतिथ्य में होगा, जिसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ लवली शर्मा करेंगी। वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय युवा प्रमुख वैभव सुरंगे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे, वहीँ कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो डॉ मृदुला शुक्ल विशेष अतिथि होंगी। अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कौस्तुभ रंजन इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे। इसी दिन शाम को 5.30 बजे लोक संगीत विभाग के कलाकारों और विद्यार्थियों के द्वारा झमाझम लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। लोक-संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ दीपशिखा पटेल के निर्देशन में यह प्रस्तुति होगी। 

दूसरे दिन, यानी 2 अगस्त को, समापन समारोह में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के प्रोफेसर डॉ मनीष श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ एसपी प्रसाद विशिष्ट अतिथि होंगे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सौमित्र तिवारी ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।  

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0