गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स ने रचा इतिहास — हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति में 90 दिवसीय वर्कशॉप का भव्य शुभारंभ

श्री जयंत देशमुख ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “यह कार्यशाला प्रदेश के नवोदित कलाकारों को थिएटर के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री की ओर एक सशक्त पुल प्रदान करेगी। अभिनय की गहराई और सच्चाई का पहला अध्याय थिएटर से ही प्रारंभ होता है।”

Aug 7, 2025 - 12:57
Aug 7, 2025 - 13:26
 0  45
गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स ने रचा इतिहास — हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति में 90 दिवसीय वर्कशॉप का भव्य शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी रायपुर एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स के तत्वावधान में 1 अगस्त को 90 दिवसीय राष्ट्रीय रंगमंच कार्यशाला का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर हिंदी सिनेमा के दो प्रतिष्ठित चेहरे—श्री रघुबीर यादव और श्री कुमुद मिश्रा—की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। 

कार्यशाला का निर्देशन देश के वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म कला निर्देशक श्री जयंत देशमुख द्वारा किया जा रहा है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन में यह कार्यशाला न केवल प्रशिक्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि प्रदेश में थिएटर और फिल्म की दिशा को एक नई गति भी प्रदान करेगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान श्री रघुबीर यादव ने अभिनय की अपनी यात्रा साझा करते हुए कहा, “मैंने अभिनय अपने आसपास की दुनिया को देखकर, लोगों की गतिविधियों का अवलोकन कर, उन्हें आत्मसात कर सीखा।” उन्होंने सरलता और सहजता से बताया कि ऑब्ज़र्वेशन ही किसी भी कलाकार का सबसे सशक्त उपकरण है।

वहीं श्री कुमुद मिश्रा ने इस कार्यशाला की संकल्पना की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया और आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं। 

श्री जयंत देशमुख ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “यह कार्यशाला प्रदेश के नवोदित कलाकारों को थिएटर के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री की ओर एक सशक्त पुल प्रदान करेगी। अभिनय की गहराई और सच्चाई का पहला अध्याय थिएटर से ही प्रारंभ होता है।”

कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊँचाई मिली जब गोल्डन फ्रेम एकेडमी के संस्थापक-संरक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव (पूर्व आईपीएस) ने संस्था की दूरदृष्टि और उद्देश्य साझा किए। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को गुणवत्ता प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लेकर खड़ा हुआ है।

संस्था के सह-संस्थापक श्री विक्रांत झा ने बताया, “गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए वह ठिकाना है, जहाँ उन्हें अब मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहाँ उन्हें अभिनय, निर्देशन, तकनीकी कला और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विशेषज्ञों से प्रशिक्षण मिलेगा।”

उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ी सिनेमा और रंगमंच से जुड़े कई प्रतिष्ठित नामों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्री संतोष जैन, श्री सतीश जैन, श्री मनोज वर्मा, योगेश अग्रवाल, सुनील तिवारी, तुषार जोशी, शकील साजिद, क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह और कुंज बिहारी शर्मा प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुविख्यात वक्ता आचार्य रंजन मोड़क ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन पल्लवी शिल्पी ने भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया। इस विशेष अवसर पर कार्यशाला के प्रतिभागियों की भी बड़ी उपस्थिति देखने को मिली, जिन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यशाला का साक्षी बनने का गौरव प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0