छत्तीसगढ़ी फिल्में जो बॉलीवुड रीमेक से प्रेरित हैं | CG Cinema News

जानिए कौन-कौन सी छत्तीसगढ़ी फिल्में बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक या प्रेरित संस्करण हैं। मोर छैयाँ भुइयाँ से लेकर टूरा रिक्शावाला तक, पढ़िए पूरी खबर।

Aug 26, 2025 - 16:46
 0  1
छत्तीसगढ़ी फिल्में जो बॉलीवुड रीमेक से प्रेरित हैं | CG Cinema News

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की कई लोकप्रिय फिल्मों पर बॉलीवुड सिनेमा का सीधा प्रभाव देखा गया है। कई फिल्में ऐसी बनीं, जिनकी कहानी, किरदार और प्रस्तुति हिंदी फिल्मों से मेल खाते हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ ही अपनी बोली का स्वाद भी चखाया।

सबसे पहली बड़ी हिट फिल्मों में से एक “मोर छैयाँ भुइयाँ” (2000) थी, जिसे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम साथ साथ हैं से प्रेरणा मिली। इसी तरह “मोर मया भुइयाँ” (2001) की कहानी शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से मिलती-जुलती रही।

कॉमेडी फिल्मों की श्रेणी में आई “टूरा रिक्शावाला” (2003) को गोविंदा की कुली नं. 1 का छत्तीसगढ़ी संस्करण माना गया। वहीं “लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप” (2011) में बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों की झलक साफ देखने को मिली। इसके अलावा “मया – 2” (2007) और “मोर मन के मीत” (2015) ने भी हिंदी फिल्मों की कहानियों से प्रेरणा ली।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बॉलीवुड की रीमेक या रूपांतरण फिल्मों ने न केवल दर्शकों को आकर्षित किया बल्कि गाँव-गाँव तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लोकप्रिय बनाया। स्थानीय कलाकारों और बोली के साथ इन कहानियों को नए अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास सफल रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0