रायपुर में 90 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का संचालन कर रहे हैं बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन डिज़ाइनर जयंत देशमुख
रायपुर में 90 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का संचालन कर रहे हैं बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन डिज़ाइनर जयंत देशमुख
रायपुर, 30 अगस्त 2025
गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स में चल रही 90 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला में देश के ख्यातनाम नाट्य निर्देशक और बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन डिज़ाइनर श्री जयंत देशमुख जी स्वयं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
जयंत देशमुख जी ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा—
*“एक अच्छा एक्टर बनने के लिए केवल संवाद बोलना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास, भाव-अभिव्यक्ति, शारीरिक भाषा, नियमित अभ्यास और निरंतर सीखने की जिज्ञासा ही असली आधार हैं।”*
उन्होंने प्रतिभागियों को अभिनय कौशल, व्यक्तिगत गुण, पेशेवर अनुशासन और निरंतर सीखने पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
यह कार्यशाला युवा कलाकारों के लिए अभिनय सीखने के साथ-साथ रंगमंच और सिनेमा की गहराइयों को समझने का एक सुनहरा अवसर है।
— गोल्डन फ्रेम एकेडमी ऑफ फिल्म आर्ट्स, रायपुर
संपर्क:
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0